तैयारियां शुरू:पहले मनपा के 17805 हेल्थ वर्करों को दिया जाएगा वैक्सीन का डोज, सबसे पहले हेल्थ वर्करों और बुजुर्गों को लगेगी
महानगर पालिका के हेल्थ अधिकारी आशीष नायक ने बताया कि मनपा के हेल्थ वर्कर, कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे हेल्थ कर्मचारी सहित 17805 वर्करों की लिस्ट तैयार की गई है। अब निजी अस्पताल के हेल्थ वर्करों की सूची बनानी है। मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की है।
सभी जगहों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है
62 सरकारी और 1000 निजी स्थानों का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसमें नाम, उम्र सहित सभी जानकारी एकत्रित की जा रही हैं। साथ ही आयुक्त ने सूरत में रहने वाले 50 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों की एक सूची तैयार करने का सुझाव दिया है। इस पर काम भी शुरू हो गया है।
अगर हम कोरोना की दूसरी लहर की करें तो यह वैक्सीन कॉर्पोरेशन हेल्थ वर्कर्स, सैनिटरी इंस्पेक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मल्टीपल हेल्थ वर्कर, साथ ही नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उपकरणों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू
वैक्सीन को कहां रखें, कैसे रखें इसके लिए सभी उपकरणों की देखभाल कैसे करनी है इस बारे में तैयारियां चल रही हैं। स्टोर से लाभार्थी को वेक्सीन देने तक उसका तापमान बना रहे इसके लिए अधिक से अधिक उपकरण इकट्ठा किए जा रहे हैं। सभी उपकरण 24 घंटे चालू रख पाएं इस लिए पावर बैकअप के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।
किन स्थानों पर टीका लगाया जाएगा, इसके लिए स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक केंद्रों की एक सूची भी तैयार की जा रही है। वैक्सीन आने तक लगभग सभी डेटाबेस तैयार करने के बाद कार्य को आसान बनाने के प्रयास चल रहे हैं।
आयुक्त ने अधिकारियों के साथ दो बैठकें कर दिए निर्देश
सूरत नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप उमरीगर ने कहा कि हम कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे पास वैक्सीन आ रही है। उसकी तैयारी राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार की जा रही है। इतना ही नहीं मनपा आयुक्त ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ दो बैठकें भी कर ली हैं। इनमें मुख्य रूप से एक डेटा बेस बनाने पर ज्यादा फोकस किया गया है।
सरकारी अस्पतालों, मनपा द्वारा संचालित अस्पतालों, 55 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों, सर्वेंट वर्कर, शिक्षकों, सफाई कर्मियों और कोविड को रोकने के काम में शामिल सभी लोगों की सूची तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य के काम में लगे श्रमिकों की पहचान की जा रही है।
डायमंड में 6 दिन में 45 से घट कर 11 पर और टेक्सटाइल में 8 दिन में 25 से कम होकर 13 पर आए केस
शहर में इन दिनों कोरोना संक्रमण अंकुश में आता नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव मामले कम अा रहे हैं। टेक्सटाइल और डायमंड सेक्टर में भी मामले घटे हैं। 25 नवंबर को डायमंड में 45 नए पाॅजिटिव आए थे जो 30 नवंबर को कम होते-होते 11 पर आ गए। इसी तरह टेक्सटाइल में 23 नवंबर को 25 पाॅजिटिव मामले दर्ज हुए थे।
जो अब कम होते होते 30 नवंबर को 13 पाॅजिटिव मामले दर्ज हुए। दिवाली के बाद बाहर से सूरत आने वालों की टेस्टिंग पर अधिक फोकस किया गया। इसमें शुरू में तो पॉजिटिव मामले देखने को मिले, लेकिन अधिक टेस्टिंग के कारण जल्दी ट्रीटमेंट होने से कोरोना संक्रमण अंकुश में होता नजर आ रहा है।
त्रिपल टी रणनीति से फिर कम होने लगे केस
मनपा के स्वस्थ्य अधिकारी प्रदीप उमरीगर ने बताया कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के कारण ही इस बार भी कोरोना संक्रमण अंकुश में आया है। कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही उसका टेस्ट कर तत्काल इलाज करने से केस कम होने लगे हैं।
0 Response to "तैयारियां शुरू:पहले मनपा के 17805 हेल्थ वर्करों को दिया जाएगा वैक्सीन का डोज, सबसे पहले हेल्थ वर्करों और बुजुर्गों को लगेगी"
एक टिप्पणी भेजें