आज सिंधु बॉर्डर जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कानून वापसी की मांग पर अड़े किसानों से करेंगे मुलाकात
आप' दे चुकी है किसानों को समर्थन
बता दें, आम आदमी पार्टी (आप) ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को किए गए भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि देशभर में आप कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से किसानों का समर्थन करने और भारत बंद में हिस्सा लेने की अपील भी की।
कई पार्टियों द्वारा ‘भारत बंद’ का समर्थन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई पांचवे दौर की बातचीत में कोई हल नहीं निकल पाया है। किसान संगठनों ने प्रदर्शन को बढ़ाते हुए 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है। केंद्र द्वारा 9 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई गई है।
कांग्रेस, टीआरएस, द्रमुक और आप ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों द्वारा आठ दिसंबर को 'भारत बंद के आह्वान के प्रति रविवार को अपना समर्थन जताया है। इन विपक्षी पार्टियों से पहले शनिवार को तृणमूल कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों ने भी बंद का समर्थन किया था।
0 Response to "आज सिंधु बॉर्डर जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कानून वापसी की मांग पर अड़े किसानों से करेंगे मुलाकात"
एक टिप्पणी भेजें