-->
हाथरस कांड: PFI सदस्यों का यूएपीए केस खारिज, देशद्रोह का मुकदमा जारी

हाथरस कांड: PFI सदस्यों का यूएपीए केस खारिज, देशद्रोह का मुकदमा जारी


 

हाथरस कांड के समय पकड़े गए पीएफआई के चार सदस्यों के खिलाफ चंदपा थाने में दर्ज अवैध गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) केस को सीजेएम हाथरस ने निष्प्रभावी करते हुए जेल से रिहा करने के आदेश दिए हैं। एसटीएफ ने खुद इस मामले में रिमांड अवधि नहीं बढ़ाने का प्रार्थना पत्र सीजेएम हाथरस की अदालत में दिया था। इसके बाद ही सीजेएम ने चारों आरोपियों को जेल से रिहा करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि आरोपी मांट थाने में दर्ज मामले में अभी जेल में रहेंगे। 

हाथरस कांड के समय पकड़े गए पीएफआई के चार सदस्यों के खिलाफ चंदपा थाने में दर्ज अवैध गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) केस को सीजेएम हाथरस ने निष्प्रभावी करते हुए जेल से रिहा करने के आदेश दिए हैं। एसटीएफ ने खुद इस मामले में रिमांड अवधि नहीं बढ़ाने का प्रार्थना पत्र सीजेएम हाथरस की अदालत में दिया था। इसके बाद ही सीजेएम ने चारों आरोपियों को जेल से रिहा करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि आरोपी मांट थाने में दर्ज मामले में अभी जेल में रहेंगे। सीजेएम हाथरस की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया

आरोपियों के अधिवक्ता मधुवनदत्त चतुर्वेदी ने बताया कि चंदपा थाने में दर्ज मामले की रिमांड अवधि नहीं बढ़ाने के लिए एसटीएफ ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद सीजेएम हाथरस शिव कुमारी ने उक्त सभी चारों आरोपियों को जेल से रिहा करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि उक्त मामले मे चारों आरोपियों की जमानत का प्रार्थना पत्र एडीजे हाथरस की कोर्ट में लगा हुआ है। उससे पूर्व ही सीजेएम ने केस को निष्प्रभावी कर दिया है। मांट थाने में दर्ज देशद्रोह के मामले में उक्त आरोपियों को अभी जमानत नहीं मिली है। जमानत मिलने तक कप्पन सिद्दीकी, मो. आलम, अतिकुर्रहमान व मसूद अहमद जेल में रहेंगे

0 Response to "हाथरस कांड: PFI सदस्यों का यूएपीए केस खारिज, देशद्रोह का मुकदमा जारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article